ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियापंजीयन नहीं मिलने से फूटा गुस्सा

पंजीयन नहीं मिलने से फूटा गुस्सा

पंजीयन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पीजी के छात्र व छात्राओं ने सोमवार को कोसी कॉलेज में कामकाज ठप करा दिया। छात्र व छात्राएं कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के...

पंजीयन नहीं मिलने से फूटा गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याMon, 13 Nov 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजीयन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पीजी के छात्र व छात्राओं ने सोमवार को कोसी कॉलेज में कामकाज ठप करा दिया। छात्र व छात्राएं कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन व प्राचार्य कार्यालय को बंद कराया। साथ ही पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भरने का भी निर्णय ले रखा है। छात्रों के पंजीयन संख्या उपलब्ध होने तक कॉलेज में काम काज ठप कराने की बात कह रहे थे। आयसा के छात्र संगठन के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक, मणिकांत कुमार, उषा कुमारी, मधुसूदन कुमार, पंकज कुमार, धनंजय कुमार आदि छात्र व छात्राओं का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर से अब तक पंजीयन संख्या आने का इंतजार है। बिना पंजीयन संख्या के परीक्षा देने में समस्या हो रही है। कहना था कि बिना पंजीयन के परीक्षा हॉल से निकाल दिया जाता रहा है। काफी अनुनय विनय के बाद परीक्षा में शामिल कराया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक उन सभी छात्र व छात्राओं का पंजीयन संख्या उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2013-15 से लेकर अब तक के सभी सत्रों का पंजीयन संख्या नहीं आयी है। जबकि प्रथम सेमेस्टर में ही पंजीयन कराया गया था। पंजीयन संख्या नहीं मिलने तक काम काम बाधित रखने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें