मानसी रेलवे जंक्शन से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद
खगड़िया के मानसी रेलवे जंक्शन पर सोमवार को 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। यह शराब प्लेटफार्म दो के पूर्वी छोर पर लावारिस स्थिति में रखी हुई थी। पोस्ट कमांडर ज्ञानेश कुमार झा के नेतृत्व में चेकिंग...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि मानसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म से सोमवार को 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पोस्ट कमांडर रेसुब पोस्ट मानसी के ज्ञानेश कुमार झा के निर्देशन में मानसी के सहायक उपनिरीक्षक केडी राय, उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा के संयुक्त चेकिंग चलायी। जिसमें आरक्षी अविनाश कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार एवं उत्पाद विभाग के स्टाफ भी शामिल थे। उक्त अभियान के दौरान मानसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो के पूर्वी छोर पर लावारिस अवस्था में दो थैला में रखा हुआ 750 एमएल के 12 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किया गया। उत्पाद विभाग खगड़िया के द्वारा मामला पंजीकृत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।