Fire Devastates Two Homes in Khagaria Cow Killed पिपरपांती गांव में अगलगी में मवेशी समेत दो घर राख, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFire Devastates Two Homes in Khagaria Cow Killed

पिपरपांती गांव में अगलगी में मवेशी समेत दो घर राख

खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में बुधवार रात आग लगने से एक परिवार के दो घर जल गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गई। स्थानीय अग्निशामक और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 27 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on
पिपरपांती गांव में अगलगी में मवेशी समेत दो घर राख

खगड़िया। पसराहा थाना के बुधवार देर रात पिपरपांती गांव के वार्ड नंबर 9 के में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए। आग से पास ही बंधे गाय की झुलसकर मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब देर रात लोग अपने घर मे सो रहे थे। एक घर से धधकती आगपास के दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पसराहा थाना अग्निशमन दस्ता को दी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग से प्रमोद यादव व शंकर यादव का घर राख हो गया। आग की चपेट में एक गाय जलने से मौत हो गई है। घर के अंदर रखे 10 क्विंटल गेहंू नगदी, कपड़े,फर्नीचर,बर्तन,कपड़े आदि जलकर राख हो गए। आग घर के पास लगे अलाव से लगने की बात बताई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वरी यादव ने बताया कि अगलगी से हुई क्षति को लेकर मुआवजा के लिए गोगरी अंचलाधिकारी को सूचना दी गई है। इधर पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि घर जलने की सूचना है। प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।