ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाछठ मेला में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

छठ मेला में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

चौथम । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व...

छठ मेला में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,खगडि़याTue, 01 Nov 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चौथम । एक प्रतिनिधि

जिले के चौथम प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व संपन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। छठ महापर्व की लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा।

इस बीच चौथम प्रखंड के प्रमुख शोभा देवी ने अपने गांव मरांच में अर्घ्य दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह भी मौजूद थे। इधर छठ के मौके पर चौथम प्रखंड के कई जगहों पर मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। भरपुरा गांव में भी तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। आकर्षक प्रतिमा भी बनाया गया है। दो दिनों तक लोक नृत्य का आयोजन होना है। दूसरी ओर फुलवरिया गांव में भी छठ मेला का उद्घाटन धुतौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ दीपक कुमार द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रुपनी गांव में भी नाटक का आयोजन किया गया। नीरपुर, नवटोलिया एवं तेलौंछ और खरैता गांव में भी छठ मेला का आयोजन किया जा रहा है। तेलौंछ मेला में कई झूला भी लगा है। जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

बदिया बड़हरा में मेला का आयोजन: जय भारत छठ पूजा समिति,बदिया बरहरा में दो दिवसीय छठ मेला लगा। मैरा पंचायत के मुखिया सूर्य नारायण मुनी ने बताया की मेला मं एक नवंबर को बंगाल से आए हुए कलाकारों के द्वारा आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष जंगली यादव उर्फ विजय यादव, सचिव डॉ सुबोध यादव, कोषाध्यक्ष बबलू यादव, सदस्य वीर प्रकाश डीलर, संजय मुनि आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें