3. बोले: महेशखूंट के एनएच 31 के सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों का है कब्जा
3. बोले: महेशखूंट के एनएच 31 के सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों का है कब्जा3. बोले: महेशखूंट के एनएच 31 के सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों का है कब्जा3. ब

गोगरी,एक सवंाददाता अनुमंडल अन्तर्गत महेशखूंट में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमणकारियों ने सर्विस रोड पर दर्जनों फुटपाथ दुकानदारों ने दर्जनों ठेला लगाकर नाश्ता की दुकान खोलकर तो कोई कवाड़े की दुकान खोलकर एनएच 31 अतिक्रमण कर रखा है। इतना ही नहीं ओवरलोड बालू व गिट्टीका वाहन सर्विस रोड पर दिन रात लगी रहती है। जिसके कारण सर्विस रोड ही विलुप्त होता दिख रहा है। ऐसे में इन दिनों इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क किनारे गैरेज चलाने वाले कुछ संचालकों की वजह से भी बढ़ी है।
इनके द्वारा सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर बड़े-बड़े मालवाहक वाहनों को खड़ा कर देने से पूरा सर्विस रोड ही अवरुद्ध हो जा रहा है। आलम यह है कि बाइपास में रहने वाले लोग अगर किसी कार्य से अपना वाहन लेकर घर से निकलते हैं, तो अक्सर सड़क के मुहाने पर खड़ा ट्रक व बड़े वाहन से सर्विस रोड अवरुद्ध रहता है। ऐसे में अक्सर लोगों को कार्य में विलंब होने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण भी बन जाती है। राहगीर हो या बड़े वाहन चालक, उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि सर्विस रोड का आरंभ कहां है और अंत कहां? ऐसे में अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां बरसात में स्थिति और भी दयनीय हो जा रही है। जगह-जगह कीचड़ का जमाव साथ ही बड़े-बड़े वाहनों के ठहराव के कारण पैदल चलने वाले हों या दोपहिया वाहन चालक, सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्विस रोड के किनारे संचालित कुछ गैरेज संचालकों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खड़े बड़े वाहनों के कारण अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है।पिछले कुछ दिनों में कई घटनाएं सामने आयी हैं। बोले अधिकारी: कुछ माह पहले महेशखूंट में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई है। सर्विस रोड पर कब्जा करने वालों पर फिर से कार्रवाई की जाएगी। दीपक कुमार, सीओ, गोगरी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




