गोगरी: भूकंप सुरक्षा सप्ताह में दी गई बचाव की जानकारी
गोगरी नगर परिषद कार्यालय में भूकंप सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया। प्रमुख अशोक पंत ने भूकंप से बचाव के तरीकों पर चर्चा की। कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने भूकंप रोधी मकान बनाने की आवश्यकता पर जोर...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया। जिसमें उपस्थित वार्ड प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगो को भूकंप से बचाव की जानकारी दी गई। सोमवार को आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह दिवस पर गोगरी प्रखंड प्रमुख अशोक पंत ने कहा कि एक आपदा है। भूकंप जैसी आपदा से बचाव के तरीकों और सुरक्षा उपायों के प्रति लोगो को जागरूक रहना चाहिए। वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने उपस्थित लोगों को भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भूकंप से बचाव के लिए लोगो को भूकंप रोधी पक्का मकान बनाना चाहिए ताकि भूकंप से परिवार के लोग सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार, सिटी मैनेजर रविकांत, जेई सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार,चंद्रशेखर उपाध्याय, विवेक कुमार बिट्टू, वार्ड पार्षद मो. फैजान आलम, नीतीश कुमार, अमन कुमार, रुस्तम अली आदि ने भूकंप सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भूकंप से बचाव के बारे में लोगो के बीच जागरूकता लाने एवं भूकंप से बचाव की जानकारी रखने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।