गोगरी: प्रखंड स्टाफ क्वार्टर बदहाल, नहंी हो रही मरम्त
3. बोले:गोगरी: प्रखंड स्टाफ क्वार्टर बदहाल, हो रही मरम्तगोगरी: प्रखंड स्टाफ क्वार्टर बदहाल, हो रही मरम्तगोगरी: प्रखंड स्टाफ क्वार्टर बदहाल, हो रही मरम

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखड के स्टाफ कॉलोनी का भवन काफी बदहाल है। वहीप्रशासनिक स्तर से कॉलोनी में नए भवन निर्माण के लिए कोई प्रक्रिया नही की जा रही है। प्रखड स्टाफ कॉलोनी में लगभग एक दर्जन से अधिक मकान बना हुआ है जो काफी जर्जर अवस्था में है। बारिश के समय सभी भवन से पानी टपकता है। बारिश के मौसम में प्रखड स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि आजादी के बाद जब प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निर्माण किया गया था उसी समय प्रखड स्टाफ कॉलोनी में भवन का निर्माण कराया गया था।
सात दशक बाद भी भवन का निर्माण नही कराया गया है। आज तक भवन का समुचित रूप से मरम्मत भी नही कराया गया है। जर्जर भवन से प्राय: बिषैले सर्प भी निकलता रहता है। जिससे कॉलोनी में रहने वाले स्टाफ हमेशा भयभीत बने रहते है। कॉलोनी में आवासीय की समुचित सुविधाएं नही रहने से कॉलोनी से बाहर किराए के मकान में रहते है। जहां महंगे दर पर मकान का भाड़ा व्यय करना पड़ता है। कॉलोनी के एक सेवानिवृत कर्मी ने बताया कि जब कॉलोनी में भवन का निर्माण कराया गया था। उस समय से कागजी रूप से भी यह अधूरी अवस्था मे है। जिसका आज तक ना तो मरम्मत किया गया और ना ही निर्माण कराया गया है। जर्जर भवन के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ही कॉलोनी में रह रहे है। तृतीय वर्ग के कर्मी कॉलिनी से बाहर भाड़े पर मकान लेकर फेमिली के साथ रहते हैं। जबकि प्रखड को अपना कॉलोनी है फिर भी सुविधा उपलब्ध नही करायी गई है। भवन निर्माण विभाग भी उदासीन बने हुए र्हं। जबकि सरकारी भवन निर्माण के लिए विभाग अरबो रुपए प्रति वर्ष खर्च करती है, लेकिन एक अदद प्रखड कॉलोनी का भवन जर्जर अवस्था मे है। बोले अधिकारी: प्रखड कॉलोनी के भवन का निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्राचार किया गया है। राजाराम पंडित, बीडीओ, गोगरी। प्रस्तुति: सुमन कुमार।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




