ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियासंक्रमित मिलने की घटी रफ्तार

संक्रमित मिलने की घटी रफ्तार

पिछले कुछ दिनो से कोरोना जांच की रफ्तार तेज होने के बावजूद भी जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने की रफ्तार कम हुई...

संक्रमित मिलने की घटी रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याFri, 28 Aug 2020 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ दिनो से कोरोना जांच की रफ्तार तेज होने के बावजूद भी जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने की रफ्तार कम हुई है। बीते 24 घंटे में विभिन्न प्रखंडों में लगे शिविर में 1900 लोगों की सैम्पलिंग हुई। इसमें से मात्र नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज ही मिले। अब जिले का आंकड़ा बढ़कर 2110 हो गई है। बताया जाता है कि अब तक जिले में 52 हजार 258 लोगों की जांच कराई गई हैं। इसमें से 49449 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 1945 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब जिले में मात्र 159 लोग ही कोरोना पॉजिटिव बचें हैं।

तीन दिनों में मिले मात्र 27 पॉजिटिव: विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले तीन दिनों में मात्र 27 पॉजिटिव ही मिले हैं। यानि 24 अगस्त को यह आंकड़ा 2083 पॉजिटिव का था लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 2110 पर 26 अगस्त तक पहुंची है। यह जिले के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। हालांकि लोगों को इसके लिए पूरी तरह से जागरूक होना जरूरी है। लोगो को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करना चाहिए। जिससे एक दूसरे से कोरोना से संक्रमित नहंी हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें