दक्षिणी भदास में पतोहु ने ईट से मारकर सास और ससुर को किया जख्मी
दक्षिणी भदास में पतोहु ने ईट से मारकर सास और ससुर को किया जख्मी दक्षिणी भदास में पतोहु ने से मारकर सास औरदक्षिणी भदास में पतोहु ने से मारकर सास और
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 6 Oct 2025 03:26 AM

खगड़िया,नगर संवाददाता। गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी भदास में रविवार को एक पतोहु ने ईट से बेरहमी से मार मारकर अपने से सास और ससुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायल दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रविवार की शाम चार बजे तक दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल लक्ष्मी प्रसाद और उसकी पत्नी है। घायल दंपति ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसकी पतोहु ने ईट से मारकर घायल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




