ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़िया34 साल बाद बदली जा रही क्षतिग्रस्त पटरी

34 साल बाद बदली जा रही क्षतिग्रस्त पटरी

जिले के रेल यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। क्षतिग्रस्त पटरी से अब जिलेवासियों को निजात मिलने वाली...

34 साल बाद बदली जा रही क्षतिग्रस्त पटरी
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याThu, 23 Aug 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के रेल यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। क्षतिग्रस्त पटरी से अब जिलेवासियों को निजात मिलने वाली है।

बरौनी-कटिहार रेलखंड के चैधा-बन्नी हॉल्ट से महेशखूंट तक डाउन लाइन की क्षतिग्रस्त पटरी बदली जा रही है। गुरुवार से पटरी बदलने का काम भी शुरू कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त पटरी को हटाकर उस जगह पर नई पटरी बिछाई जा ही है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1984 में ही यहां डाउन लाइन की पटरी बिछाई गयी थी। 34 साल बाद डाउन लाइन की पटरी बदले जाने से लोगों में खुशी है। बता दें कि मानसी व महेशखंूट के बीच क्षतिग्रस्त डाउन लाइन की पटरी पर वर्षा से टे्रनों का परिचालन किया जा रहा था। पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण दो-दो बार राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते बची थी। इसके बाद भी क्षतिग्रस्त पटरी को नहीं बदला जा रहा था। केवल क्षतिग्रस्त पटरी में क्लेम्प लगाने के बाद बेल्डिंग कर टे्रनों का परिचालन किया जा रहा था।

हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ छापी थी खबर: क्षतिग्रस्त पटरी नहीं बदलने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए हिन्दुस्तान ने दर्जनों बार खबर छाप कर रेल विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबरें प्रकाशित होने के बाद रेल विभाग के अधिकारियों इसे संज्ञान में लिया। नतीजा चैधा-बन्नी हॉल्ट से महेशखूंट तक डाउन लाइन की क्षतिग्रस्त पटरी को हटा कर नई पटरी बिछाई जा रही है। इधर महेशखूंट के स्टेशन अधीक्षक प्रेम कुमार रविदास ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए रेल विभाग हमेशा से तत्पर है। वहीं बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचंद्र जोशी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष ममता देवी, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकिशोर यादव, राजद नेता उदय यादव, उपप्रमुख श्यामा देवी, बन्नी मुखिया लक्ष्मी देवी, शिक्षक संतोष कुमार, शशि भूषणकांत आदि ने खुशी जताते कहा कि उम्मीद है अब दुर्घटना की आशंका को लेकर सहमे यात्रियों व उनके परिजनों को इससे मुक्ति मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें