उत्पाद पुलिस ने शराब भट्ठी किया नष्ट, एक गिरफ्तार
खगड़िया में उत्पाद पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी की। लाभगांव में एक चुलाई शराब भट्ठी को नष्ट किया गया और 30 लीटर शराब जब्त की गई। चौथम में एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। जिसमें लाभगंव में शराब भट्ठी को नष्ट किया। उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक रामभरोस पासवान व अरुण यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में लाभगाव में नदी किनारे अवैध रूप से संचालित की जा रही चुलाई शराब भट्ठी को नष्ट किया गया। मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त किया गया। साथ ही बरामद 30 लीटर चुलाई शराब भी विनष्ट की गई। वहीं दूसरी ओर उत्पाद अवर निरीक्षक राजकुमार और सहायक अवर निरीक्षक बैजनाथ यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में चौथम थाना अंतर्गत मालपा गांव से माधव कुमार को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। इधर उत्पाद अधीक्षक सत्तर अंसारी ने बताया कि नया साल को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।