
सामुदायिक भवन चरघरिया में नामकरण को लेकर छिड़ा विवाद, दो पक्षों के बीच तनाव
संक्षेप: सामुदायिक भवन चरघरिया में नामकरण को लेकर छिड़ा विवाद, दो पक्षों के बीच तनावसामुदायिक भवन चरघरिया में नामकरण को लेकर छिड़ा विवाद, दो पक्षों के बीच तनाव
परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत चरघरिया में रविवार को निर्मित एक सामुदायिक भवन के नामकरण को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ लोग सामुदायिक भवन पर अंकित नाम को मिटाने लगे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों में झड़प हो गई। इसके बाद सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर चरघरिया निवासी रणवीर पासवान ने पुलिस को आवेदन देकर अंशु कुमार सहित आठ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सभी लोग हाथों में हथियार लेकर सामुदायिक भवन में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे और जाति सूचक गाली देने लगे।
तभी अंशु कुमार नामक लड़के ने अपने कमर से देसी कट्टा निकाला और गाली गलौज करने लगे। पर, मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसका मोबाइल एवं उसके हाथ से देसी कट्टा छीन लिया। वही अंशु के साथ आए अन्य लोगों ने जबरन भीड़ के बीच से उसे निकाल लिया और उसे लेकर चले गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस को वहां के लोगों ने एक देसी कट्टा सौंप दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह देसी कट्टा अंशु कुमार का है, जो कि उसके हाथ से छीना गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एवं लोगों से पूछताछ के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लगार पंचायत के वार्ड नंबर 9 मे स्थित सामुदायिक भवन चरघरिया लगार में बाढ़ राहत शिविर प्रशासन की ओर से खोला गया था। कुछ दिनों पहले इसी शिविर पर दो पक्ष भोजन करने के दौरान ही आमने-सामने आ गए थे। केंद्र प्रभारी ने उस समय सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया था। रविवार को अंचल प्रशासन की ओर से शिविर को बंद किया गया। इसके बाद उक्त घटना सामने आयी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




