Christmas Celebrations in Khagaria Tree Sales and Santa Costumes Flourish क्रिसमस को लेकर खूब हुई खरीदारी, सजी रही दुकान, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsChristmas Celebrations in Khagaria Tree Sales and Santa Costumes Flourish

क्रिसमस को लेकर खूब हुई खरीदारी, सजी रही दुकान

खगड़िया में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर बाजार में क्रिसमस ट्री और सांता क्लोज की ड्रेस की बिक्री में वृद्धि हुई। बच्चे स्कूल में उत्साह से क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चों में विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 25 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
क्रिसमस को लेकर खूब हुई खरीदारी, सजी रही दुकान

खगड़िया। निज प्रतिनिधि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे को लेकर बाजार में क्रिसमस ट्री और सांता क्लोज की ड्रेस की खूब बिक्री हुई। वहीं केक की खरीदारी के लिए भी दुकानों में भीड़ भी देखी गई। जहां बच्चे स्कूल में क्रिसमस मनाने को लेकर उत्साहित रहे। वहीं घर पर भी क्रिसमस मनाने की तैयारी में थे। शहर में कई दुकानों में क्रिसमस ट्री, सांता क्लोज की ड्रेस से लेकर सांता क्लॉज सहित अन्य तरह की सजावट की खरीदारी के लिए भीड़ रही। बच्चे बड़े उत्साह के साथ सांता क्लोज की ड्रेस लेते दिखे। वहीं बुधवार को भी कई स्कूलों में बच्चे क्रिसमस डे पर कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसको लेकर बच्चों ने तैयारी की है।

चर्चो में होगी प्रार्थना सभा: जिले में स्थित चर्चो में क्रिसमस डे पर विशेष प्रार्थना सभा होगी। संसारपुर से सटे चर्च, मानसी स्थित अरैया गांव सहित जिले में के अन्य चर्चो में प्रार्थना सभा आयोजित होगी। साथ ही क्रिश्चन समाज के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।