ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियानदी में डूबकर बालक की मौत

नदी में डूबकर बालक की मौत

कोसी नदी में पूजा सामग्री विसर्जन करने गए एक बालक की डूबकर मौत हो गई। परिजनों द्वारा शनिवार की सुबह शव बरामद कर लिया...

नदी में डूबकर बालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 17 Jun 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कोसी नदी में पूजा सामग्री विसर्जन करने गए एक बालक की डूबकर मौत हो गई। परिजनों द्वारा शनिवार की सुबह शव बरामद कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर वार्ड नंबर 3 के राजेंद्र साह के सोलह वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपने घर से कोसी नदी में पूजन सामग्री को प्रवाहित करने गया था। नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्घि के कारण उसे सही रास्ते का ज्ञान नहीं हो सका। नदी में अचानक पांव फिसल जाने के कारण वह लगभग बीस फीट गड्ढे में चला गया।

जिससे नदी में उसकी मौत दम घुटने से हो गई। शुक्रवार की देर शाम तक अजय के घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। बताया जाता है कि खोजबीन के क्रम में गांव के खेत में काम करने वाले मजदूरों ने उसके कोसी नदी में डूब जाने की आशंका जताई। नदी में डूबने की आशंका होने पर ग्रामीणों का अलग-अलग समूह कोसी नदी में शनिवार की अहले सुबह से ही उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। इसी क्रम में बालक का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के अठारह घंटे के बाद नदी से शव को बरामद किया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इधर सीओ विकास कुमार ने बताया कि पोसटमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें