खगडि़या। एक भाई द्वारा दूसरे भाई का चेला (जलावन) से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव की है। इधर इस मामले में पीडि़त युवक बंगलिया गांव निवासी चन्देश्वरी यादव का बेटा राज कुमार यादव ने मानसी थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि उसका भाई मन्नू यादव रविवार की सुबह पहले गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आग लगा जलावन लेकर मारपीट शुरू कर दी। मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
अगली स्टोरी