नेकी की दीवार नि:सहाय लोगों का बना है सहारा : इंस्पेक्टर
नेकी की दीवार नि:सहाय लोगों का बना है सहारा: इंस्पेक्टरनेकी की दीवार नि:सहाय लोगों का बना है सहारा: इंस्पेक्टरनेकी की दीवार नि:सहाय लोगों का बना है सह

खगड़िया, निज प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड में गरीबों और बेसहारों को गर्म कपड़े की जरूरत पूरी करने की पहल की गई है। नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों की जरूरत पूरी कर मानवता पेश करने में समाज को आगे आने की जरूरत है। यह बातें आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम बुधवार को खगड़िया रेलवे जंक्शन परिसर से सटे नेकी की दीवार का उद्घाटन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि मानवता संरक्षण मंच खगड़िया के पहल पर खगड़िया स्टेशन के पास नेकी के दीवार शुरू की गई है। इंस्पेक्टर ने आमलोगों से सेवा की भावना जगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड ,पूर्वी मुख्य गेट, रेलवे स्टेशन खगड़िया खगड़िया में नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों को बिना रुपये खर्च किए पहनने के लिए कपड़े मिल सकेंगे। जो गरीब लोगों को ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी। वही दंत चिकित्सक डॉ अमित आनंद ने कहा कि'गरीबों को बचाने के लिए हर इलाके में हो ऐसी पहल की गई है। नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों को पहनने के लिए कपड़े मिल जाते हैं। जिन लोगों के पास अधिक कपड़े होते हैं या जिनको आवश्यकता नहीं होती, वह यहां पर उन कपड़ों को रखकर चले जाते हैं। जिसके बाद जरूरतमंद अपने आवश्यकतानुसार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इस मौके पर नागेंद्र सिंह त्यागी, विमल किशोर पोद्दार, संजीव कुमार, श्रवण पोद्दार, सुभाषचंद्र जोशी, मानवता संरक्षण मंच के राजमनीष श्रीवास्तव उर्फ गप्पू, मोहम्मद तौफीक आलम, नीतीश आजाद, सौरभ आनंद, संजीव प्रकाश, विकास मेहता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।