रिटायर्ड आईएएस चला रहे हैं बिहार सरकार को : विधायक
रिटायर्ड आईएएस चला रहे हैं बिहार सरकार को : विधायकरिटायर्ड आईएएस चला रहे हैं बिहार सरकार को : विधायकरिटायर्ड आईएएस चला रहे हैं बिहार सरकार को : विधायक

खगड़िया, नगर संवाददाता। रिटायर्ड आईएएस बिहार की सरकार को चला रहे हैं। बिहार समेत पूरे देश में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ा है। सरकार भ्रष्टाचार को शिष्टाचार के रूप में देख रही है। यह बातें सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद नेता सह विधायक भाई वीरेन्द्र ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि आज बिहार बीमार हो गया है। ब्यूरोक्रेसी हावी है। बिहार की गिरती स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में दिया गया बयान काफी आपत्तिजनक है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर कहा कि यह सीएम के चेहरा चमकाने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में अधूरे पुल के रंग-रोगन किए जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि यात्रा केनाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा हैं। वहीं बिहार में लगातार गिर रहे पुल पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। यात्रा करने में भी वहीं उन्होंने बीजेपी के यूपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से वहां की सरकार इन्काउंटर कर रही है। यह उचित नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार आने के बाद माई बहिन योजना के लागू होने पर चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के हितों वाली योजना है। उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री खामोश हैं। अक्सर देखा गया है कि खामोशी व राजगीर यात्रा हमेशा से बदलाव का संकेत देता है। इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव नीरज यादव समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ लोक लेखा समिति की बैठक की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।