ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाएमआईएस इंट्री पूरी होने तक बीडीओ का वेतन बंद

एमआईएस इंट्री पूरी होने तक बीडीओ का वेतन बंद

जब तक सभी लाभार्थियों का एमआईएस इंट्री, जिओ टैगिंग व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो जाएगा तब तक जिले के सभी बीडीओ का वेतन स्थगित...

एमआईएस इंट्री पूरी होने तक बीडीओ का वेतन बंद
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याTue, 12 Dec 2017 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जब तक सभी लाभार्थियों का एमआईएस इंट्री, जिओ टैगिंग व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो जाएगा तब तक जिले के सभी बीडीओ का वेतन स्थगित रखें। यह बातें डीएम जय सिंह ने सोमवार को सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौरान कही। बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंडवार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के एमआईएस इंट्री, जिओ टैगिंग व राशि भुगतान की समीक्षा की। वहीं बैंकों द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क े लंबित मामलों के निष्पादन के लिए डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा को सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में गली नली योजना के तहत 23 योजनाओं के पूर्ण होने की भौतिक सत्यापन का भी निर्देश दिया। सात निश्चय योजना के तहत बिजली विभाग के धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही। नगर क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन के रफ्तार क ो लेकर भी नाराजगी जताते हुए विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी राम निरंजन सिंह, डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार, एसडीसी प्रियंका कुमारी, डीआरसीसी के पंकज कुमार, सीएस डॉ अरुण कुमार, दिवाकर लाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बिपिन कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें