खगड़िया। नगर संवाददाता
वर्ष 2021 का पहला दिन की शुरुआत खुशनुमा मौसमके बीच हुई। रात में भले ही कनकनी थी लेकिन सुबह होने केसाथ जैसे ही आसमान में भगवान भास्कर की लालिमा दिखी तो लोगो के जश्न की खुशी और दोगुणी हो गई। हालंाकि बीते कई दिनों से धूप निकलने से लोगों को उम्मीद थी कि साल के पहले दिन भी धूप निकलेगा। पूर्वकी तरह कुछ ऐसा ही हुआ। जैसे ही धूप की गर्मी दिन के ढलने के साथ बढ़ रही थी तो मानों लोगों की उमंग दोगुणी हो रही थी। धूप निकलने के कारण अन्य वर्षों की तरह लोगों की अधिक भीड़ पिकनिक स्पॉटों पर दिख रहा था।
मंदिरों में भी सुबह से ही थी भीड़: नए वर्ष के पहले दिन लोगों ने पूजा अर्चना भी किया।इस दौरान शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर व सन्हौली दुर्गा मंदिर परिसर में महिलाओं व युवतियों की अच्छी खासी भीड़ दिख रही थी। आलम यह था कि लोगों को पूजा अर्चना के दौरान अपने बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं हर कोई पुजा अर्चना करने के बाद सेल्फी लेना नहीं भूल रहे थे। सेल्फी लेने के बाद लोग फेसबुक अथवा ट्वीटर पर अपने तस्वीर भी पोस्ट कर रहे थे। हर कोई पूजा अर्चना आदि कर मस्ती भी कर रहे थे।