ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाघाट पर सिलेंडर फटने से गुब्बारा विक्रेता घायल

घाट पर सिलेंडर फटने से गुब्बारा विक्रेता घायल

गोगरी , एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी स्थित जीएन बांध के...

घाट पर सिलेंडर फटने से गुब्बारा विक्रेता घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,खगडि़याTue, 01 Nov 2022 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गोगरी , एक संवाददाता

गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी स्थित जीएन बांध के समीप छठ घाट गुब्बारा भरने वाला गैस सिलेंडर फटने से गुब्बारा बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गुब्बारा बेचने वाले की पहचान जमालपुर के मो कोको का पुत्र मजहर अली के रूप में किया गया। बताया गया कि गुब्बारा बिक्रेता सिलेंडर से गैस भरकर गुब्बारा फुलाकर बेच रहा था की अचानक सिलेंडर विस्फोट कर गया। जिससे गुब्बारा बिक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस समय सिलेंडर विस्फोट किया उस समय छठ घाट पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सिलेंडर पुराना होगा या क्षमता से अधिक गैस भरे जाने के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट में गुब्बारा बेचने वाला ही जख्मी हुआ है। अन्य किसी लोग सुरक्षित है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े