ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियासात घंटे विलंब से चली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन

सात घंटे विलंब से चली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन

जिले होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेने लेट से चल रही है। घने कुहासे व अन्य कारणों से टे्रेने लेट चल रही है। ट्रेनों के लगातार लेट चलने से यात्रियों के साथ- साथ उनके परिजनों को भी परेशानी हो रही है।...

सात घंटे विलंब से चली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याThu, 03 Jan 2019 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेने लेट से चल रही है। घने कुहासे व अन्य कारणों से टे्रेने लेट चल रही है। ट्रेनों के लगातार लेट चलने से यात्रियों के साथ- साथ उनके परिजनों को भी परेशानी हो रही है। डिब्रगूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से सात घंटे लेट चल रही थी।

वही दिल्ली से कटिहार जाने वाली 15706 डाउन चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन लगभग पांच घंटे, पटना से सहरसा जाने वाली 12568 डाउन राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन तीन घंटे, सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली 55559 अप पैसेंजर ट्रेन दो घंटे पच्चीस मिनट व पटना से कटिहार जाने वाली 15714 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग ढाई घंटे लेट चल रही थी। ट्रेनों के लगातार इनदिनों लेट परिचालन से यात्री खासा हलकान हैं।

वही 55540 डाउन हाजीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन सवा दो घंटे, कामख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा, 28182 अप कटिहार-टाटानगर लिंक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सहरसा- आनंदबिहार 15529 अप जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन नब्बे मिनट, हटिया-पूर्णिया कोर्ट 18626 डाउन कोशी एक्सप्रेस ट्रेन पौने घंटे व 12506 डाउन आनंदबिहार-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट डाउन एक्सप्रेवस ट्रेन आधा घंटा विलंब से चल रही है।

इसी तरह कामख्या-गांधीधाम 15668 अप एक्सप्रेस ट्रेन, 55534 डाउन समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन, सहरसा-पाटलिपुत्र 13205 जनहित एक्सप्रेस ट्रेन, 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, 55565 अप सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, 63301 अप कटिहार-बरौनी मेमू ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही है। इसी तरह 55568 डाउन समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन, 05521 अप जमालपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन, 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन 55553 अप सहरसा-समस्तीपुर-पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें