Attack Complaint Neighbor Assaults with Knife and Iron Rod in Beldaur चाकू से वारकर किया घायल, चार को किया नामजद, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsAttack Complaint Neighbor Assaults with Knife and Iron Rod in Beldaur

चाकू से वारकर किया घायल, चार को किया नामजद

बेलदौर के बलैठा पंचायत में धर्मवीर सहनी ने अपने पड़ोसियों पर जान से मारने की नीयत से चाकू और लोहे के रड से हमला करने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार रात 10 बजे हुई। घायल धर्मवीर का इलाज पीएचसी में हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 20 Aug 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
चाकू से वारकर किया घायल, चार को किया नामजद

बेलदौर । एक संवाददाता बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी अशोक सहनी के 25 वर्षीय पुत्र धर्मवीर सहनी ने मंगलवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए चाकू एवं लोहे के रड से हमला कर जान मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर देने की शिकायत की है। घायलावस्था में उसका इलाज परिजनों ने पीएचसी में पुलिस की 112 टीम के सहयोग से कर छुट्टी दे दी गई। घटना सोमवार के रात 10 बजे के करीब की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में आवेदक ने रूदल सहनी, उसके पुत्र धनंजय सहनी पत्नी मंगली देवी एवं पुत्री पूजा कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घटना के समय गाली गलौज कर जान से मार देने के नियत से चाकू से गला पर वार कर घायल कर देने की शिकायत की है।

इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।