ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियारैयतों एवं मछुआरों के बीच हुआ समझौता

रैयतों एवं मछुआरों के बीच हुआ समझौता

सीओ के एफआईआर करने के अनुशंसा पर रैयतों एवं मछुआरों के बीच जलकर विवाद को लेकर समझौता होने की बात कही जा रही...

रैयतों एवं मछुआरों के बीच हुआ समझौता
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याMon, 14 Oct 2019 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सीओ के एफआईआर करने के अनुशंसा पर रैयतों एवं मछुआरों के बीच जलकर विवाद को लेकर समझौता होने की बात कही जा रही है। रविवार को मत्स्यजीवी सहयोग कमेटी बेलदौर के मंत्री राजेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर तेलिहार गांव के 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए बंदोबस्त जलकर में जबरन शिकारमाही करने की शिकायत की।

इस शिकायत के पूर्व सीओ एवं थानाध्यक्ष शनिवार को तेलिहार स्लुईस गेट के समीप पहुंचकर मामले की छानबीन की थी। जलकर में अन्य लोगों ने शिकारमाही नहीं करने की बात कही थी। पर, लोग नहीं माने। जिसके बाद कमेटी के मंत्री ने सीओ से शिकायत की। सीओ द्वारा एफआईआर करने की अनुशांसा के बाद थाना पर नामजद रैयतों व मत्स्यजीवी कमेटी के सदस्यों के बीच समझौता हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें