ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाशपथ पत्र दे एचएम बना सकेंगे भवन

शपथ पत्र दे एचएम बना सकेंगे भवन

स्कूल भवन की राशि गबन करने के आरोप में कार्रवाई की जद में आए हेडमास्टरों को निर्माण कार्य कराने से पहले कार्यपालक दंडाधिकारी से शपथ पत्र बनाकर विभाग को देना...

शपथ पत्र दे एचएम बना सकेंगे भवन
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSat, 03 Nov 2018 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल भवन की राशि गबन करने के आरोप में कार्रवाई की जद में आए हेडमास्टरों को निर्माण कार्य कराने से पहले कार्यपालक दंडाधिकारी से शपथ पत्र बनाकर विभाग को देना होगा।

पिछले माह शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण में लापरवाही बरतने व राशि गबन के आरोप में 45 तत्कालीन प्रधानों को निलंबित किया था। साथ ही थाना में मामला दर्ज व नीलाम वाद पत्र भी दायर कराया है। अब इन हेडमास्टरों को शिक्षा विभाग ने अधूरे व भवन निर्माण शुरू करने के लिए इस शर्त पर अवसर दिया है कि वे इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ बनवाकर देंगे। बिना शपथ पत्र दिए निर्माण करने पर उनके कार्य को नहीं माना जाएगा। इधर समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन प्रधानों पर कार्रवाई हुई है उन्हें निर्माण करने के लिए शपथ पत्र देने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें