ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाजिले में कालाबाजारी रोकने को प्रशासन ने कसी कमर

जिले में कालाबाजारी रोकने को प्रशासन ने कसी कमर

कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न...

कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ  सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न...
1/ 2कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न...
कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ  सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न...
2/ 2कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न...
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याWed, 25 Mar 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिले को किए गए लॉक डाउन के बाद कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ सामानों की कीमत में अभी भी वृद्घि जारी है। शहर के विभिन्न दुकानों में आलू व प्याज की कीमतों में तीसरे दिन भी इजाफा जारी रहा।

पिछले तीन दिनों में आलू की कीमत में लगभग 10 प्रति किलो, प्याज की कीमत में भी आठ से 12 रुपए की वृद्घि हुई है। इधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, सदर एसडीओ धमेंर्द्र कुमार, एसडीपीओ आलोक रंजन, सदर एमओ मदनमोहन आदि ने टीम बनाकर जिले के विभिन्न सामानों के स्टॉकिस्टों एवं खुदरा दुकानदारों के यहां निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामानों की कीमतों के संबंध में जानकारी ली।

निर्धारित कीमत के बारे में सख्त हिदायत देते हुए कहा पहले की तरह ही निर्धारित कीमतों पर सामानों को बेचें। अगर ऊंचे दाम पर सामान बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अत्यधिक स्टॉक नहीं करने का भी निर्देश जारी किया। इधर अधिकारियों की टीम द्वारा चलाए गए अभियान को लेकर दुकानदारों में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ था। लोगों ने भी बताया कि अधिकारियों को कीमत निर्धारण को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करनी होगी। हालांकि लोगों में भी अफरातफरी मची हुई है। लोग निर्धारित मात्रा से अधिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा कीमत का किया गया निर्धारण : जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को विभिन्न सामानों की कीमतों का निर्धारण किया गया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में से कई सामानों की कीमत पूर्व के निर्धारित दरों की तुलना में अधिक हैं। बताया जाता है कि व्यवसायियों द्वारा जो जानकारी दी गई उसके आधार पर सूची तैयार की गई है। इधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि अगर किसी सामान की कीमतों में निर्धारण में अधिक दर है तो इसमें संशोधन किया जाएगा। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। व्यवसायियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जा रहा है। जिससे लगातार समीक्षा की जा सके व आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन व्यापारियों को बीच देते रहें।

मास्क व सेनिटाइजर है आउट ऑफ मार्केट : क ोरोना वायरस के बढ़े प्रभाव के कारण मास्क व सेनिटाइजर का डिमांड एकाएक बढ़ने के कारण यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। आलम यह है कि दुकानों में सेनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं। मास्क के नाम पर कपड़े के स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए मास्क मिल रहे हैं। हालांकि लोगों ने मास्क की कमी को देखते हुए गमछा व रुमाल के माध्यम से परहेज करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच रहे हैं घरेलू गैस: घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गैस एजेंसी द्वारा वर्तमान में नहीं की जा रही है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदर प्रखंड के मेहसौड़ी गांव के संजीव कुमार ने बताया कि गांव में गैस की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण लोग परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें