ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाएडीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

एडीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

नवपदस्थापित एडीएम शत्रुंजय मिश्रा गुरुवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे स्थापना शाखा, राजस्व शाखा, निर्वाचन शाखा, पंचायती राज शाखा, सामान्य शाखा,...

एडीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याFri, 07 Sep 2018 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

नवपदस्थापित एडीएम शत्रुंजय मिश्रा गुरुवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे स्थापना शाखा, राजस्व शाखा, निर्वाचन शाखा, पंचायती राज शाखा, सामान्य शाखा, आपूर्ति कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का जायजा भी लिए। निरीक्षण के क्रम में एडीएम श्री मिश्रा कार्यालय कर्मियों की संख्या, विभिन्न संचिकाओं आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

आरटीपीएस कोषांग के निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री मिश्रा की नजर सीढ़ियों पर पान की पीक पर पड़ी तो वे विफर पड़े। उन्होंने गुटखा एवं पान खाकर गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती करते हुए जुर्माना करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कई जरुरी आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सदर डीसीएलआर राकेश रमण, डीटीओ पुरुषोत्तम, वरीय उपसमाहत्र्ता शहनवाज अहमद फरीदी, आईटी मैनेजर आदि कर्मी भी मौजूद थे। बता दें कि श्री मिश्रा बुधवार को ही योगदान दिये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें