अंडर-11वर्ग में जिले केआर्यन प्रथम
भागलपुर में जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 13वें राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने खेल को...

भागलपुर। जिला शतरंज संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड के खेल भवन में बीते तीन दिन से चल रहे 13वें राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। इस मौके पर शतरंज के विभिन्न आयु वर्गों के चैंपियनों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तो इस सबके चेहरे खिल गये। समापन समारोह के मौके पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके स्तर से जो भी सहायता देनी होगी, वे देंगी। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर फार्रूक अली ने कहा कि खिलाड़ी जीतता है या फिर हारकर सीखता है। इस मौके विजय कुमार यादव, खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, विश्व बंधु उपाध्याय, जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, डॉ. साधना यादव, मुख्य निर्णायक शाहीद हुसैन, निर्णायक राहुल कुमार, कुणाल कुमार राय, माणिक दास, शुभम कुमार, आनंद शेखर, हेमंत मिश्रा, रविशंकर प्रसाद, आयुष कुमार, गुलशन कुमार, साकेत कुमार चौधरी आदि की मौजूदगी रही।
शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
अंडर 11 बालक वर्ग
खिलाड़ी जिला अंक
आर्यन कुमार खगड़िया 5.5 अंक
एरिक भागलपुर पांच अंक
शिवांश बरनवाल पश्चिमी चंपारण पांच अंक
अंडर 15 बालिका वर्ग
खिलाड़ी जिला अंक
आद्या मुजफ्फरपुर चार अंक
मून कटिहार तीन अंक
श्रेया सागर पटना तीन अंक
अंडर 17 बालक वर्ग
खिलाड़ी जिला अंक
शौर्य राज भागलपुर 3.5 अंक
माधव कुमार यशवंत खगड़िया तीन अंक
उत्कर्ष राज भागलपुर तीन अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।