ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाविधानसभा चुनाव में लगेंगे 10 हजार कर्मी

विधानसभा चुनाव में लगेंगे 10 हजार कर्मी

जिले में विधानसभा चुनाव क ो लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगाए जाने वाले मतदान क र्मियों की सूची तैयार की जा चुकी...

विधानसभा चुनाव में लगेंगे 10 हजार कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 23 Aug 2020 04:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में विधानसभा चुनाव क ो लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगाए जाने वाले मतदान क र्मियों की सूची तैयार की जा चुकी हैं।

विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभा में 10 हजार 400 मतदान कर्मी लगेंेगे। इन मतदान कर्मियों क ो चुनाव को लेकर दी जाने वाली ट्रेनिंग को लेकर मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी हंै। इधर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए 75 मास्टर ट्रेनरों को तीन चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण को लेकर भी शिड्यूल तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार बूथों के संख्या में वृद्धि हुई है। अब जिले में 1102 बूथों से बढ़कर 1599 बूथ हो गया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेष कुमार समेत अन्य अधिकारी ने भी निरीक्षण किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें