ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाअररिया: नाव के सहारे नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे

अररिया: नाव के सहारे नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे

अररिया। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

अररिया: नाव के सहारे नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSat, 21 Sep 2019 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

वर्ष 2017 के विनाशकारी बाढ़ का जख्म अभी तक ताजा है। हर दिन सैकड़ों स्कूली बच्चे व ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर रस्सी व नाव के सहारे नदी पार करते हैं। शहर से महज दो तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित मिर्जाभाग गांव के समीप परमान नदी लोगों की पीड़ा देख व सुन किसी का भी दुख जाएगा। किस प्रकार बच्चे, बूढ़े, महिलाएं नदी के इसपार से उसपर तक रस्सी बांधकर क्षतिग्रस्त नाव से परमान नदी पार कर रहें हैं। बारिश के मौसम आते हीनदी का जल स्तर में बृद्धि होते ही लोगों की पीड़ा बढ़ जाती है।

लोगो के अनुसार एक साल पहले वर्ष 2017 में आई जल प्रलय के दौरान पुल ध्वस्त हो गया था। एक साल पहले पुल पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परंतु कुछ दिनों में बंद कर दिया। ग्रामीण इम्तियाज, रसीद आदि ने बताया कि कई बार प्रसाशन से निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की गई। परंतु कोई नतीजा नहीं निकला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें