Hindi NewsBihar Newskeep umbrella while outing from home rain in patna purnia araria kishanganj
Bihar Weather: घर से छाता लेकर निकलें, बिहार के कई जिलों में 2 दिन बारिश; पटना में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: घर से छाता लेकर निकलें, बिहार के कई जिलों में 2 दिन बारिश; पटना में कैसा रहेगा मौसम

संक्षेप: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों के पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। पटना सहित अन्य जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

Wed, 20 Aug 2025 06:08 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मौसम रह-रह कर रंग बदल रहा है। पटना में मंगलवार को मौसम के दो रंग दिखे। दिन में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया, वहीं रात में अचानक झमाझम बारिश हुई। आधे घंटे तक लगातार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। मौसमविदों के अनुसार बादलों का एक बड़ा हिस्सा राजधानी के ऊपर पहुंचा और बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बुधवार को भी आंशिक बारिश के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अनुमान के मुताबिक पटना में मंगलवार को लगभग 10 मिमी बारिश हुई है। इससे निचले इलाकों में आशिक जलजमाव की स्थिति हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को पटना सहित आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में लोगों के साथ पुलिसवालों ने ली सेल्फी तो होगी कार्रवाई, DGP का फरमान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार के तीन जिलों पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। पटना सहित अन्य जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। गुरुवार को बांका, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास, भभुआ के अलग-अलग भागों में भारी वर्षा की चेतावनी है।

ये भी पढ़ें:मेरा अपहरण हो गया था, पटना में पुलिस वालों के पास आकर बोला बच्चा

मुजफ्फरपुर में कैसा रहेगा मौसम

मुजफ्फरपुर जिले में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इसके असर से इस सप्ताह के अंत में 22 और 23 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटों में जिले के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार को हवा का रुख पुरवा रहेगा और शेष दिनों में पछुवा बहेगी।

पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अभी दक्षिण पश्चिम मानसून की स्थिति जिले सहित उत्तर बिहार में मजबूत बन रही है। इसके असर से इस सप्ताह के अंत तक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की मात्रा नेपाल के तराई इलाकों की अपेक्षा कम रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री से लेकर 0.4 डिग्री तक की कमी आई।

सीमांचल में होगी बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं। इस बीच अगले तीन-चार दिनों तक रुक रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा के भी पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। इस बीच दिन का मौसम उमस भरा रहेगा और आद्रता बढ़ी हुई रहेगी। धूप छांव का खेल चलता रहेगा। इधर, पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 12.2 एमएम वर्षा हुई। मंगलवार की शाम एक मिमी वर्षा जबकि रात में 11.2 मिली मीटर वर्षा हुई थी। इधर मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई जबकि सुबह की आद्रता 77 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 80 फ़ीसदी रही।

कैसा रहेगा आज का मौसम

आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण दिन के समय में गर्मी महसूस हो सकती है, जबकि रात में ठंडक महसूस हो सकती है। बारिश की संभावना 70 प्रतिशत से अधिक है, जिसमें दिन के समय में बौछारें और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है और 20 अगस्त से मानसून एक्टिव होने की संभावना है। इसके अलावा 20 अगस्त से 27 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने के समय घरों में ही रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों होगी..., सांसद को धमकी देने वाला अरेस्ट
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।