ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकोसी धार में डूबने से युवक की मौत

कोसी धार में डूबने से युवक की मौत

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कुरसेला थाना अन्तर्गत पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के कुरसेला बस्ती स्थित...

कोसी धार में डूबने से युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 17 Sep 2021 05:51 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कुरसेला थाना अन्तर्गत पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के कुरसेला बस्ती स्थित सरस्वती मंदिर चौक के समीप गुरुवार को कोसी धार में नाव से गिरने के कारण पानी में डूबने से 35 वर्षीय मंटू कुमार की मौत हो गई।

मंटू नाव पर सवार होकर अपना खेत जा रहा था। इस बीच नाव का पतवार पानी में फंस जाने के कारण वह नाव से पानी में गिर गया। मंटू के जीजा द्वारा हो हल्ला किये जाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया। युवक को कुरसेला प्राथमिक केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता कामू मंडल ने बताया कि वह घर का कमाउं पुत्र था तथा पांच साल पहले उसका विवाह डूमर में किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें