जमीन के लिए महिला का मांग भरा, धक्के से आरोपी की मां की मौत
फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत स्थित बरबरिया गांव में एक मोसमात की जमीन हड़पने के लिए गांव के दबंगों ने मारपीट कर पड़ोसी गांव के तीन बच्चे के पिता पर प्रेमी का बना कर जबरन मोसमात के मांग में...

फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत स्थित बरबरिया गांव में एक मोसमात की जमीन हड़पने के लिए गांव के दबंगों ने मारपीट कर पड़ोसी गांव के तीन बच्चे के पिता पर प्रेमी का बना कर जबरन मोसमात के मांग में सिन्दूर डलवा दिया।
जब लड़के की मां इस शादी का विरोध किया तो पंचायत के कुछ दबंगों ने धक्का मुक्की कर दिया। जिस दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस घंटों बाद पहुंची। बाद में परिजनों ने शव को दाह संस्कार के लिए घाट लेकर चला गया। इस बीच परिजन ने पुलिस हेल्पलाइन पर डायल कर दिया। तब जाकर पुलिस हरकत में आयी और पुलिस ने घाट में पहुंचकर शव को घंटों रोका। बाद में परिजन एवं गांव वालों ने घाट से शव ले जाकर पोस्टमार्टम कराने की बात से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने परिजन से आवेदन लिया। तब जाकर दाह संस्कार किया गया। घटना को लेकर बरबरिया आदिवासी टोला की एक महिला ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनके पति की मृत्यु हो गयी। उन्हें एक नौ वर्ष की पुत्री भी है। पति के हिस्से की छह बीघे जमीन जिस पर वे खेतीबाड़ी करते आ रही है। उसी जमीन को हड़पने के मकसद से उनके पति के भाई छोटे लाल सोरेन गांव के प्रधान को अपने पक्ष में लेकर झुठा आरोप लगाते हुए बुधवार की रात्रि पंचायत कर बांध कर बेरहमी से मारपीट की और गांव के ही सुभाष रमानी को बुलाकर पंचायत में मारपीट किया। जबरन सुभाष से पीड़ित के मांग में सिन्दूर डलवा दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन में वृद्ध महिला साबी देवी की बीमारी के कारण मौत बताया है। उन्होंने बताया कि जबरन शादी कराने को लेकर आवेदन मांगा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही कांड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
