ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकोसी और महानंदा के जल स्तर में हुई कमी

कोसी और महानंदा के जल स्तर में हुई कमी

बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के पास खतरे के निशान से नीचे उतर गया है ।वहीं महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से भी नीचे आ गया....

कोसी और  महानंदा  के जल स्तर में हुई कमी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 20 Sep 2018 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार जिले में पिछले चार दिनों से नदियों के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है।बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के पास खतरे के निशान से नीचे उतर गया है ।वहीं महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से भी नीचे आ गया ।अभियंता ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अभी भी लाल निशान से ऊपर है।बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि नदियों के जलस्तर लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दूसरी और नदियों के जल स्तर में गिरावट होने से जिस निचले इलाके में स्थित गांव नदी का पानी फैल गया था वहां से पानी निकलने लगा है। इससे लोगों को राहत की सांस लेने लगे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें