ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबारसोई प्रखंड के स्कूल में घुसा पानी

बारसोई प्रखंड के स्कूल में घुसा पानी

कटिहार । बारसोई प्रखंड के दासग्राम पंचायत प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर है। नागर नदी भी काफी उफान पर है ।जिसके चलते उदयपुर स्कूल पूरी तरह से जलमग्न हो गया बता दें कि...

बारसोई प्रखंड के स्कूल में घुसा पानी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 28 Sep 2020 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । बारसोई प्रखंड के दासग्राम पंचायत प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर है। नागर नदी भी काफी उफान पर है ।जिसके चलते उदयपुर स्कूल पूरी तरह से जलमग्न हो गया बता दें कि प्रखंड के दर्जनों स्कूल बाढ़ के पानी के चपेट में आ चुके हैं सड़क के ऊपर से पानी भी बना शुरू कर दिया है हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है तीसरी बार बाढ़ का पानी प्रवेश किया है जिसके चलते लोग काफी भयभीत है इतना ही नहीं पूरी तरह से खेत भी पानी के चपेट में आ चुका है तथा क्षेत्र पूरी तरह से डूब चुका है वही इस संबंध में सीआरसीसी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि लगभग 1 दर्जन से अधिक स्कूल बाढ़ के पानी का चपेट में स्कूल आ चुके हैं तथा सड़क पर पानी का बहाव काफी अधिक है इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारी को दी गई है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें