
निर्वाचक सत्यापन 91.71 फीसदी तक पहुंचा
संक्षेप: निर्वाचक सत्यापन 91.71 फीसदी तक पहुंचा निर्वाचक सत्यापन 91.71 फीसदी तक पहुंचानिर्वाचक सत्यापन 91.71 फीसदी तक पहुंचानिर्वाचक सत्यापन 91.71 फीसदी तक पहु
कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचकों की गणना प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। अब तक 91.71% मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। शेष बचे मतदाताओं से अपील की गई है कि वे 26 जुलाई 2025 तक गणना प्रपत्र भरना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार, कटिहार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में निर्वाचकों की सूची का सत्यापन तेजी से जारी है। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,29,063 मतदाताओं में से अब तक 20,44,246 मतदाताओं का सत्यापन कर उनके गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं, जो कुल का 91.71 प्रतिशत है।

सत्यापन के दौरान 58,063 मृत, 29,246 अनुपस्थित, 78,861 स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा 16,771 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा चिन्हित किए गए मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे भी स्वतंत्र रूप से इनकी पुष्टि कर सकें। उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने जानकारी दी कि गणना प्रपत्र भरने एवं अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। अभी भी जिन नागरिकों ने अपना प्रपत्र नहीं भरा है, उनसे आग्रह किया गया है कि वे समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करें।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




