Violence Erupts at Sonaili Station Police Officer Injured in Brawl दो पक्षों के बीच मारपीट में बचाव करने में पुलिस पर हुआ हमला, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsViolence Erupts at Sonaili Station Police Officer Injured in Brawl

दो पक्षों के बीच मारपीट में बचाव करने में पुलिस पर हुआ हमला

दो पक्षों के बीच मारपीट में बचाव करने में पुलिस पर हुआ हमला दो पक्षों के बीच मारपीट में बचाव करने में पुलिस पर हुआ हमलादो पक्षों के बीच मारपीट में बच

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच मारपीट में बचाव करने में पुलिस पर हुआ हमला

कदवा, एक संवाददाता बीते रात्रि कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के सोनैली स्टेशन के समीप मवेशी अस्पताल के पास मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद होते-होते मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में आशीष कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गया। मारपीट के क्रम में घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा कदवा पुलिस को दी गई ।सूचना पर कदवा पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची। जहां हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने के क्रम में कुछ ज्ञात व अज्ञात लोगों ने कदवा थाना में पदस्थापित एसआई सोना कुमार पर हमला कर दिया। घटना में एसआई सोना कुमार के सिर पर गंभीर रूप से फट गया है। पुलिसकर्मी के सिर में चार टांके लगे हैं। पुलिस पर हमला होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय समाज सेवीपूर्व मुखिया शंभू पासवान द्वारा नजदीक के ही निजी क्लीनिक में उनका इलाज कराया गया। घटना के बाद सोनाली बाजार क्षेत्र में लोगों में हड़कंप का माहौल हो गया। नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पानी का टंकी पड़ोसी के आंगन में गिर गया। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। मारपीट की घटना में शामिल लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं जा रहा था जिस कारणवश लोगों का गुस्सा चरम पर हो गया था। वही मामले को लेकर कदवा थाना में एसआई सोना कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में 25 ज्ञात व 30-40 अज्ञात लोगों को के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी कुछ लोग घर घुसने की कोशिश कर रहे थे। बचाव के क्रम में पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।