Violence and Kidnapping Case in Pranpur Police Rescue Victim बंधक रखें व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया और थाने लायी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsViolence and Kidnapping Case in Pranpur Police Rescue Victim

बंधक रखें व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया और थाने लायी

प्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला पहुंचा प्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला पहुंचाप्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बंधक रखें व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया और थाने लायी

प्राणपुर, एक संवाददाता मारपीट कर घायल करने एवं एक व्यक्ति को बंधक बनाए जाने का मामला प्राणपुर थाना पहुंचा। जख्मी हालत में पीड़ित मोहम्मद मुर्शीद साकिन कुरसण्डा ने लिखित आवेदन देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे को बताया कि अपनी सरोजिनी की बिदागिरी लाने साढ़ू मोहम्मद हदीश साकिन पूर्णिया के साथ सिरण्डा गांव गया था। सरोजिनी के घर पहुंचने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर सरोजिनी के भाई मोहम्मद मोजीबुर एवं परवेज आलम उतारू हो गया। गाली गलौज एवं मारपीट क्यों कर रहे हो कहने पर दोनों ने जमकर मारपीट कर हम दोनों को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में किसी तरह जान बचाकर भागते हुए थाना पहुंचा। थाना में पुलिस को बताया कि साढ़ू को बंधक बनाकर रख लिया है तथा बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्राणपुर पुलिस लिखित आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी एवं रमेश कुमार को दलबल के साथ सिरण्डा गांव भेज कर बंधक रखे व्यक्ति को बाइक के साथ छुड़ाकर थाना ले आया। उक्त मामला को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।