बंधक रखें व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया और थाने लायी
प्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला पहुंचा प्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला पहुंचाप्राणपुर थाना में मारपीट कर घायल करने का मा

प्राणपुर, एक संवाददाता मारपीट कर घायल करने एवं एक व्यक्ति को बंधक बनाए जाने का मामला प्राणपुर थाना पहुंचा। जख्मी हालत में पीड़ित मोहम्मद मुर्शीद साकिन कुरसण्डा ने लिखित आवेदन देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे को बताया कि अपनी सरोजिनी की बिदागिरी लाने साढ़ू मोहम्मद हदीश साकिन पूर्णिया के साथ सिरण्डा गांव गया था। सरोजिनी के घर पहुंचने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर सरोजिनी के भाई मोहम्मद मोजीबुर एवं परवेज आलम उतारू हो गया। गाली गलौज एवं मारपीट क्यों कर रहे हो कहने पर दोनों ने जमकर मारपीट कर हम दोनों को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में किसी तरह जान बचाकर भागते हुए थाना पहुंचा। थाना में पुलिस को बताया कि साढ़ू को बंधक बनाकर रख लिया है तथा बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्राणपुर पुलिस लिखित आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी एवं रमेश कुमार को दलबल के साथ सिरण्डा गांव भेज कर बंधक रखे व्यक्ति को बाइक के साथ छुड़ाकर थाना ले आया। उक्त मामला को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।