ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार शहर में जाम लगने से रेंगते रहे वाहन

कटिहार शहर में जाम लगने से रेंगते रहे वाहन

कटिहार | एक संवाददाता नगर निगम क्षेत्र में यातायात थाना कार्यरत होने के बावजूद...

कटिहार शहर में जाम लगने से रेंगते रहे वाहन
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 08 Jun 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

नगर निगम क्षेत्र में यातायात थाना कार्यरत होने के बावजूद लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को भी शहर में कई जगहों पर जाम लगने से लोग परेशान हुए।

हर दिन सुबह आठ बजे तक शहर में ग्राहकों और कारोबारियों की भीड़ लगने लगती है। देखते ही देखते शहरों की सड़कों पर जाम लग जाता है। इससे सबसे अधिक परेशानी सदर अस्पताल में इलाज को जाने वाले और अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराने के बाद रेफर होने की स्थिति में केएमसीएच या अन्य जगहों के अस्पतालों में जाते समय एंबुलेंस चालक और रोगियों के परिजनों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम से निजात दिलानों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ यातायात डीएसपी को विशेष पहल करने की जरूरत है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिमल सिंह बैगानी ने कहा कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने तथा विकास कार्य चलने के कारण जाम लग रहा है। प्रशासन को सख्ती से यातायात के नियमों व वन वे सिस्टम को सख्ती से पालन कराने की जरूरत है। तभी जाम से होने वाली परेशानी कम होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें