ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारलक्ष्य का सिर्फ 10 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

लक्ष्य का सिर्फ 10 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

कटिहार | एक संवाददाता कोविड के संक्रमण का दर में कमी आते ही स्वास्थ्य विभाग

लक्ष्य का सिर्फ 10 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 25 Jan 2022 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

कोविड के संक्रमण का दर में कमी आते ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी कोविड 19 के टीकाकरण के प्रति दिलचस्पी दिखाना कम कर दिया है। यही कारण है कि मेगा टीकाकरण अभियान में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी लक्ष्य का 10 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण किया गया है। सनद रहे कोविड 19 और ओमीक्रोम के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

इंटर परीक्षा से पूर्व सभी इंटर के शत प्रतिशत परीक्षार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेगा टीकाकरण अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। सोमवार को विशेष स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा मात्र 586 किशोर व किशोरियों का टीकाकरण किया जा सका। जबकि एक दिन में कम से कम 5 से 6 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें