ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारशादी में शरीक होने जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत

शादी में शरीक होने जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत

सेमापुर | संवाद सूत्र सोमवार की सुबह रानीगंज-सरसी मार्ग में पिपरपाती टोला स्थित पेट्रोल...

शादी में शरीक होने जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 07 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सेमापुर | संवाद सूत्र

सोमवार की सुबह रानीगंज-सरसी मार्ग में पिपरपाती टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में कटिहार जिले के बरारी प्रखंड की कांतनगर पंचायत के सिमराहा गांव निवासी मो. मुख्तार आलम (30) व मो. अख्तर हुसैन (45) शामिल हैं।

मृतक मुख्तार के बड़े भाई अस्तर हुसैन ने बताया कि मेरा भाई व उसका दोस्त कटिहार जिले के सिमराहा में रहता है। सोमवार को मेरी बेटी इरफत जहां की शादी थी। उसी शादी में शादी में भाग लेने दोनों रानीगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना वार्ड 15 मुस्लिम टोला आ रहे थे। इस बीच रानीगंज सरसी मार्ग पिपरपाती टोला पेट्रोल पंप के समीप रानीगंज की और से जा रही अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी ने सामने से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। घटनास्थल पर बाइक के समीप एक बक्शा था जिसमें साजो-सामान लेकर अपनी भतीजी को देने जा रहे थे। घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचकर शव के समीप बिलख रहे थे। परिजनों के रूदन-क्रंदन से थाना परिसर का माहौल गमगीन था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया। गांव में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग मृतक के घर पहुंच गए। गांव में मौत की खबस से शोक की लहर दौड़ गयी। मृतक शिक्षक अख्तर हुसैन की पत्नी इरशाद बानो व मृतक मुख्तार आलम की पत्नी नाहिदा खातून को मौत की खबर मिलते ही रो-रोकर हाल बेहाल है। दोनों परिवार के परिजनों में संकट छा गया है। मृतक शिक्षक की पत्नी इरशाद बर्बस बोल रही थी कि अब उनका और परिवार का भरण पोषण कौन करेगा। पुत्र नजमूल व पांच वर्षीय पुत्री के सिर से पिता का साया उठ जाने से पालन पोषण को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा हो रही थी। पूर्व विधायक नीरज यादव कांतनगर के शंकर यादव, रंजीत झा, प्रभु सिंह आदि ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें