ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारहाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो भाई की मौत

हाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो भाई की मौत

मनिहारी, निज संवाददाता मनिहारी कटिहार मुख्य सड़क पर लालबाग चौक के पास डीबीएल कंपनी...

हाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो भाई की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 12 Jul 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मनिहारी, निज संवाददाता

मनिहारी कटिहार मुख्य सड़क पर लालबाग चौक के पास डीबीएल कंपनी का एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया। बाइक सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार दोपहर दिन के तीन बजे की है। हाइवा मनिहारी की तरफ से कटिहार की ओर जा रही थी तथा बाईक सवार कुमारीपुर के तरफ से मनिहारी की ओर जा रहा था। घटना के बाद हाइवा चालक हाईवा को बीच सड़क पर ही चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

दो युवकों की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी तथा आक्रोशित लोगो ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर डीबीएल कंपनी के जिम्मेदार कर्मी को घटना स्थल पर आने की मांग कर रहे थे। मृतक मोजिम 19 वर्ष मनसाही थाना क्षेत्र के राघोपुर तथा दूसरा मो सकुर 24 वर्ष मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर पंचायत के रसुलपुर वार्ड नंबर दो का रहने वाला है।

दोनों चचेरे भाई, बहन के घर जा रहे थे

मृतक मोजिम तथा सकुर आपस में चचेरा भाई है तथा वह दोनो एक ही बाईक पर सवार होकर बहन का घर लालबाग आ रहा था। घटना स्थल से महज एक सौ मीटर की दूरी पर बहन तथा बहनोई वजीर का घर बचा था। ग्रामीणो ने कंपनी पर प्रतिदिन सड़क पर वगैर पानी का छिड़काव किये धूल के बीच अनियंत्रित ट्रकों का परिचालन करने का आरोप लगा रहे थे। घटना तथा सड़क जाम की खबर मिलते ही बीडीओ रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष रामविलास सिंह दल बल के साथ लालबाग पहुंच कर परिजनों को समझाने में जुटे हैं।

जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार

सड़क पर प्रदर्शन की वजह से जाम लग गया है। तीन घंटे तक दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है। वहीं स्थानीय अधिकारी जाम छुड़ाने में लगे हुए है। जबकि परिजन कंपनी के कर्मी को लालबाग चौक पर आने की मांग पर अड़े थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें