कार्तिक उरांव के सपने को करना है पूरा
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद में अधिक से अधिक आदिवासी भाइयों

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद में अधिक से अधिक आदिवासी भाइयों को जोड़कर चलना है। जिससे इसके संस्थापक डॉ कार्तिक उरांव के सपने को पूरा किया जा सके। रविवार को जिला अध्यक्ष विनोद उरांव की अध्यक्षता में विकास परिषद के युवा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न किया गया। बैठक के दौरान राकेश मुर्मू को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सिनोद उरांव ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास शुरू से ही संघर्षशील रहा है। मुगल सभ्यता से लेकर अंग्रेजों के जमाने में न्याय के लिए इस समाज ने हमेशा संघर्ष करते हुए शहादत दी है। बावजूद इन्हें अभी तक सभी सुविधाएं नहीं मिल रही है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज के हक एवं अधिकार के लिए गांव के युवाओं को इस परिषद से जोड़ा जाएगा। मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुजूर, जिला सचिव संजय तिर्की, युवराज उरांव, रायसेन सोरेन, पित्था हांसदा, दुलाल मरांडी , श्यामलाल मरांडी, चुन्नू मुर्मू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।