बरौनी-कटिहार के बीच अब सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों की गति को बढ़ा दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेशनों के बीच...

कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों की गति को बढ़ा दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों की अधिकतम गति को बढ़ाते हुए 70 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ रेल क्षमता में बढ़ोत्तरी और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों को क्रमवार पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में झाझा और पंडित दीनदयाल उपध्याय रेलखंड पर चलने वाली 9 और ट्रेनों की अधिकमत गति सीमा में बढ़ोत्तरी कर दिया गया है। इससे ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जा सके। इससे कई ट्रेनों की गति में बढ़ोत्तरी हो गई है।