कटिहार-गेराबाड़ी एनएच 81 पर ट्रक ने महिला को कुचला, मौत
कटिहार, एक संवाददाता जिले में लाख प्रयास के बाद भी सड़क हादसा रूक

कटिहार, एक संवाददाता जिले में लाख प्रयास के बाद भी सड़क हादसा रूक नहीं रही है। हर दिन हादसे में किसी न किसी बाइक सवार व पैदल यात्री की जान जा रही है। गुरुवार को सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार-गेड़ाबाड़ी नेशल हाईवे 81 पर हाजीपुर के समीप एक बेलगाम ट्रक ने महिला को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी फुदुन निशा के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और ट्रक चालक को पकड़ लिया। मौजूद भीड़ में शामिल कुछ लोग ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले करने को तैयार थे।वहीं कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं थे। अंतत: पुलिस के आने से पहले ट्रक मालिक और मृतका के परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया। इधर, घटना की सूचना पर सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। मगर स्थानीय लोगों ने बताया कि फुदुन निशा की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। वह आये दिन गांव टोला में इधर-उधर मांग का जीवन यापन करती थी। कभी सड़क पर आ जाती थी। गुरुवार को भी वह सड़क पर आग गयी थी। इस बीच वह ट्रक के सामने आ गयी। जब तक ट्रक चालक ट्रक पर नियंत्रण कर पाते, महिला ट्रक के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि स्थानीय वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मृतका की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। उन्होंने बताया मृतका के गांव के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। इस कारण से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया । बावजूद शिकायत मिलती है तो दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।