कुरसेला : युवक ने कोसी पुल से नदी में लगाई छलांग, खोज जारी
कुरसेला : युवक ने कोसी पुल से नदी में लगाई छलांग, खोज जारी कुरसेला : युवक ने कोसी पुल से नदी में लगाई छलांग, खोज जारी कुरसेला : युवक ने कोसी पुल से न

कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच-31 कोसी सड़क पुल से सोमवार की सुबह 7:45 बजे के करीब एक युवक के द्वारा नदी में छलांग लगाने की घटना सामने आई है। छलांग लगाने के बाद युवक नदी के पानी में डूबकर लापता हो गया। प्रत्यक्षदर्शी इंदिराग्राम निवासी मछुआरा महेश महतो ने बताया कि वह पुल के समीप नदी में मछली मार रहे थे, तभी पानी में कुछ गिरने की तेज आवाज हुई, आवाज की ओर देखा तो एक व्यक्ति पानी में डूब रहा था। कुछ ही देर में वह डूब कर लापता हो गया। जबकि घटना के वक्त बस पर सवार एक यात्री ने बताया कि 25 से 30 साल का युवक मोबाइल पर बात करते हुए कुरसेला की ओर से पुल पर जा रहा था, इसी दौरान अचानक वह पुल के रैलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दिया।
किसी ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि एक व्यक्ति के पुल से नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी को स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ के साथ मौके पर भेजकर युवक की तलाशी में लगाया गया, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुसाइड जोन बना एनएच का कोसी पुल एनएच 31 पर कोसी सड़क पुल सुसाइड जोन बनता जा रहा है। विवाद के बीच कई लोगों ने पुल से कुदकर जान देने की कोशिश की है, इनमें से कई सुरक्षित बचाए भी गए हैं, जबकि कई आजतक लापता हैं, पिछले सितंबर महीने में मरंगा विकास नगर निवासी विक्रम चौरसिया बुलेट गाड़ी खड़ी कर पुल से नदी में कूद गया था, जिसका आजतक पता नहीं चल सका। इसी महीने की 24 तारीख को एनएच 31 से बाघमारा जाने वाली पुल से नवाबगंज निवासी किशोरी ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पिछले साल अक्टूबर माह में नवगछिया निवासी महिला कर्जदारों से तंग आकर अपने अबोध बच्ची के साथ पुल से नदी में छलांग लगा दी थी, जिसे मछुआरों के द्वारा बताया गया था। इससे पहले पुर्णिया निवासी नर्स ने पति से विवाद के कारण बस से पुल आकर नदी में कूद गई थी। जिसको मछुआरों ने सकुशल बचा लिया था। इस तरह की घटनाओं से लोग आहत में है, लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुल पर प्रशासनिक निगरानी और दोनों किनारे बड़ी जाली लगाने की आवश्यकता है। ------------------------ नाव हादसा में पांचवें दिन भी लापता एक किसान का सुराग नहीं कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा-कोसी संगम पर हुए नाव हादसे के पांच दिन बीत जाने के बाद भी एक किसान का कोई पता नहीं चल सका है। खेरिया गांव निवासी संतलाल सहनी का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। सोमवार को भी सुबह से देर शाम तक नदी के दोनो किनारों पर तलाशी अभियान जारी रहा। तेज धारा और गहराई के कारण गोताखोरों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने खोज अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। इधर, संतलाल सहनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को खेरिया गांव के पांच किसान दियारा क्षेत्र में कलाय-खेसारी छींटने गए थे, वापसी में नाव असंतुलित होकर डूब गई थी। तीन किसान तैरकर बच निकले थे, जबकि दो लापता हो गए थे। इनमें से एक का शव बरामद हो चुका है, जबकि संतलाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




