ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारशहर व गांवों में दुकान खुलने का समय बदला

शहर व गांवों में दुकान खुलने का समय बदला

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के उद़देश्य से राज्य सरकार...

शहर व गांवों में दुकान खुलने का समय बदला
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 15 May 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के उद़देश्य से राज्य सरकार ने आगामी 25मई तक दूसरे चरण के लिए लॉकडाउन लागू किया है। इसे पूरे जिले में संख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र और एसपी विकास कुमार द्वरा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि इस दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विम महामारी के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन नितांत जरूरी है। इस दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। अपवाद स्वरूप आवश्यक सेवा में जिला प्रशासन, पुलिस, कोषागार या उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, , सिविल डिफेंस, बिजली, जल आपूर्ति, स्वच्छता, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, डाक विभाग, खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, पर्यावरण वन, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अत्यावश्यक गतिविधियों से संबंधित कार्यालय, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव विभागाघ्यक्ष द्वारा विभाग के आवयक कार्यों के लिए विवेकानुसार न्यूनतम कर्मियों के साथ कार्यालय यथावत कार्य करते रहेंगे। जबकि न्यायिक के संबंध में उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय लागू रहेगा।

वाणिज्य एवं निजी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद : डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वाणिज्य एवं अन्य निजी प्रतिनष्ठान बंद रहेंगे। जबकि अपवाद स्वरूप बैंकिंग, बीमा, एटीएम संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित सभी प्रकार के निर्माण कार्य ई कॉमर्स, कोरियर सर्विस से जुड़ी सारी गतिविधियंा, चालू रहेंगे। कृषि एवं इससे जुडें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवा, ब्रॉडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित कार्य जारी रहेंगे। पेट्रोल पंप, एलपीजी आदि से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल व सब्जी, मांस, मछली दूध, पीडीएस की दुकानें 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेगी। डीएम ने कहा कि आवश्यक सामग्री तथा फल एवं सब्जी मांस मछली दूध , पीडीएस की दुकान व खासकर ग्रामीण क्षेत्र की यह दुकानें सुबह 8 बजे से 12 बजे मध्यान तक खुली रहेगी। उपरोक्त फल एवं सब्जी की दुकानों कोक एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, एवं अंचालधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत निगरानी रखेंगे। जिसमं एक ही स्थान पर दुकान न रहे और भीड़ ना रहे। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसिंग सेवांए जारी रहेगा। निजी सुरक्षा सेवाएं ठेला पर फल व सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री सहित निर्माण सामग्री सबंधी सेवा खुली रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें