ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारअगलगी में तीन घर जलकर राख

अगलगी में तीन घर जलकर राख

कदवा। एक संवाददाता कदवा अंचल क्षेत्र के चौकी गांव में सोमवार अहले सुबह मोहम्मद...

अगलगी में तीन घर जलकर राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 12 Jul 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कदवा। एक संवाददाता

कदवा अंचल क्षेत्र के चौकी गांव में सोमवार अहले सुबह मोहम्मद हारून के मवेशी घर में आग लग गई। अगलगी की घटना में एक मवेशी घर के साथ-साथ मोहम्मद हारुन व मोहम्मद साबिर का एक-एक घर जलकर राख हो गया। आग लगते ही हो-हल्ला पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर किसी प्रकार आग पर कापू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हारून व साबिर का एक-एक आवासीय घर व हारून का मवेशी घर कुल तीन घर जल चुका था। घटना में 13 बकरी, खस्सी, व छह गाय झुलस जाने मर गयीं। घटना में चार से पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के उपरांत पीड़ित परिजनों को का रो-रो कर बुरा हाल है। पूर्व जिला परिषद सोनी देवी, भाकपा नेता विनोदानंद साह, पूर्व मुखिया नैयर आलम, आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना से अंचलाधिकारी को अवगत कराया है। अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को शीघ्र ही प्लास्टिक व ,सहायता राशि,देने के साथ साथ रोजगार मुहैया कराने की मांग की है। अंचलाधिकारी रविशंकर सिन्हा ने बताया राजस्व कर्मी को भेजकर निरीक्षण कराया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही पीड़ित को सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि से सहायता की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े