ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबारसोई में आभूषण दुकान में चोरों ने लगायी आग

बारसोई में आभूषण दुकान में चोरों ने लगायी आग

कटिहार । बारसोई नगर पंचायत के रघुनाथपुर इंदिरा चौक स्थित रेल गुमटी के समीप राजा ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्थानीय लोगों द्वारा जग जाने के कारण चोर भाग निकले लोगों ने...

बारसोई में आभूषण दुकान में चोरों  ने लगायी आग
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 26 Aug 2020 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । बारसोई नगर पंचायत के रघुनाथपुर इंदिरा चौक स्थित रेल गुमटी के समीप राजा ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्थानीय लोगों द्वारा जग जाने के कारण चोर भाग निकले लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन को खबर दिया और घटना पर पुलिस पहुंच कर आग पर काबू पा ली दुकान के संचालक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा उसके आधार पर यह पता चला कि रात्रि के 1:30 बजे एक बाइक पर दो बदमाश उनके दुकान के समीप उतरे और दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया इसी बीच स्थानीय लोगों के जग जाने के कारण चोर भाग गया और फिर सुबह के 4:00 बजे के आस-पास चोरों ने दुकान पर फिर से आकर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया परंतु स्थानीय लोगों के जग जाने के कारण वह इस कार्य में भी असफल रहे आग लगने के कारण काउंटर का गद्दा एवं माप तौल यंत्र जल गया है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को खोजने का प्रयास कर रही है ज्ञात हो कि इसी दुकानदार के घर में में वर्ष 2010 में दर्जनों की संख्या में डकैतों ने हमला किया था जिसमें गस्ती कर रही पुलिस संजोग से पहुंच गई थी और पुलिस एवं डकैत में मुठभेड़ हुआ जिसमें दोनों और से गोली भी चली थी उधर वही डकैत के तरफ से पुलिस पर बम भी फेंके गए थे इसी मुठभेड़ में तीन डकैत ही मारे गए थे उस समय बारसोई के डीएसपी विकास कुमार थे जो वर्तमान में कटिहार के एसपी है घटना को लेकर ज्वेलर जितेंद्र प्रसाद द्वारा बारसोई थाना में आवेदन देकर दोनों बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की गई है बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बारसोई थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है वही इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ज्वेलर्स के संचालक द्वारा बारसोई थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है जिसको लेकर घटनास्थल की जांच की गई है तथा चोरों की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें