ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारपीएम आवास योजना से लोगों ने बनाया अपना आशियाना

पीएम आवास योजना से लोगों ने बनाया अपना आशियाना

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में तीन हजार लोगों ने अपना घर पूर्ण कर लिया है। दीपावली के अवसर पर इन लाभार्थियों के द्वारा गृह प्रवेश किया गया। सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप जिला ग्रामीण विकास...

पीएम आवास योजना से लोगों ने बनाया अपना आशियाना
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 09 Nov 2018 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में तीन हजार लोगों ने अपना घर पूर्ण कर लिया है। दीपावली के अवसर पर इन लाभार्थियों के द्वारा गृह प्रवेश किया गया। सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। डीडीसी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के अवसर पर सदर प्रखंड के भवाड़ा पंचायत की नशफुल खातुन, बदेनुर खातुन, समीना खातुन, नयमा खातुन,अलमीरा खातुन, फहरीकुल खातुन, मनसाही पव्रखंड के भेड़मारा पंचायत की नरगिस, तंजिमा खातुन, बरारी प्रखंड के बरेटा पंचायत की ज3नीना खातुन, कौशल्या देवी, फूल देवी, गुरूमेला पंचायत की रजिया खातुन, कोढ़ा प्रखंड के बांसगढ़ा पंचायत की रेखा देवी, मुन्नी देवी, रत्ना देवी, रामपुर कोढ़ा की पूजा भारती, आजमनगर के महेशपुर की बुझनी देवी, मनिहारी के नीमा पंचायत की गुलिस्ता खातुन, सैमुल खातुन,नूरनिशा खातुन सहित बाघमारा, नरायणपुर, दिलारपुर, नवाबगंज, केवाला, समेलजी प्रखंड के खैरा, छोहार, अमदाबाद बैदा, किशनपुर, उत्तरी एवं दक्षिणी करिमुल्लापुर, लखनपुर, भवानीपुर खट्टी, फलका के शब्दा,हथवाड़ा,कदवा के कुर्सेल,मनसाही के कुरेठा,प्राणपुर के काठघर, केहुनियां, हसनगंज कके जगन्नाथपुर,कोढ़ा के मखदुमपुर, भटवाड़ा,बरारी के मोहना चांदपुर,दुर्गापुर, उत्तरी भंउारतल, सिक्कट, बकिया सुखाय सहित जिले के अन्य सभी प्रखंडों के कई पंचायत में हजारों ल5ोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाते हुए अपना आवास निर्माण पूर्ण ककर गृह प्रवेश किया। आनेवाले वर्ष में 24 हजार लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का है लक्ष्य डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि इसा योजना के तहत वर्ष 2016-517 एवं 17-18 के लक्ष्य को मिलाकर 24 हजार लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाना है। लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि मुहैया ककरायी गई है। प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रूपये की राशि मुहैया करायी जाती है, जिससे लाभार्थी को मकान का बुनियाद तैयार करना पड़ता है। द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में भी 40 हजार की राशि मुहैया करायी जाती है। द्वितीय किस्त की राशि से लाभार्थी छत तक का निर्माण पूर्ण करते हैं। आवास निर्माण की प्रगति कके अनुरूप लाभार्थियों को किस्त कील राशि मुहैया करायी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीनों किस्तों को मिलाकर कुल 1 लाख 20 हजार की रायिा मुहैया करयी जाती है। लाभार्थियों को 90 दिन का अलग से मनरेगा के माध्यम से मानव दिवस के रूप में लगभ 18 हजार की राशि मुहैया करायी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें