ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबरंडी नदी का पानी निचले हिस्से में फैला

बरंडी नदी का पानी निचले हिस्से में फैला

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसलों में बारिश व बरंडी नदी के उफान के कारण नदी पानी निचले हिस्से में प्रवेश कर जाने से किसान पूरी तरह से तबाह व बर्बाद हो गया है।क्षेत्र के...

बरंडी नदी का पानी निचले हिस्से में फैला
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 10 Aug 2020 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसलों में बारिश व बरंडी नदी के उफान के कारण नदी पानी निचले हिस्से में प्रवेश कर जाने से किसान पूरी तरह से तबाह व बर्बाद हो गया है।क्षेत्र के किसान अमित वत्सल,राघव सिंह,प्रदीप सिंह, अनहद कुमार,प्रदीप प्रभा, कुंदन मंडल,कौशल किशोर सिंह,राजेश मंडल मो० आजाद आलम, मो०अफरोज आलम आदि ने बताया कि लॉकडाउन व महामारी के कारण मक्का फसल का सही कीमत नहीं मिलने से किसान कर्ज में डूबे ही गये।अब बारिस एवं बरंडी नदी का पानी ने धान फसल बर्बाद कर मानो कमर ही तोड़ दिया है।किसान फसल क्षति को लेकर काफी चिंतित है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें